Track city. कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक, अध्यक्ष, प्राधिकृत अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि सहकारी समितियों, खाद केन्द्रों के संचालन निर्धारित समय पर करें। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि आगामी खरीफ वर्ष 2024 के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण एवं उर्वरकों का अग्रिम उठाव प्रारंभ हो चुका है। किसानों की सुविधा तथा कृषि ऋण वितरण में गति लाने के लिए ग्रामीण, प्राथमिक एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के कार्यालयीन समय 10.30 बजे से 5.30 बजे के स्थान पर सोमवार से शनिवार प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 02 बजे से 06 बजे तक निर्धारित करे और इस समय अवधि में किसानों को कृषि ऋण एवं उर्वरक का वितरण कराना सुनिश्चित करे। साथ ही यह सूचना समिति एवं शाखा के सूचना पटल पर प्रदर्शित करें।

