Korba

साइबर सेल कोरबा द्वारा CEIR पोर्टल के जरिए खोए हुए मोबाइल की वापसी – 122 लोगों को उनके मोबाइल लौटाए गए।

कोरबा पुलिस ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से गुम हुए मोबाइल फोनों को ढूंढकर उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया।*  

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं साइबर सेल प्रभारी विमल पाठक के मार्गदर्शन में, साइबर सेल कोरबा की टीम ने गुम हुए मोबाइलों का पता लगाकर विभिन्न जिलों से उन्हें बरामद किया।

इस अभियान में उनि अजय सोनवानी और साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

*मुख्य तथ्य:*  

✅ 122 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सौंपे गए।

✅ बरामद मोबाइलों का कुल अनुमानित मूल्य लगभग ₹18,50,000/- है।

✅ पिछले 6 महीनों में साइबर सेल कोरबा द्वारा कुल 200 गुम हुए मोबाइल फोन ट्रैक करके उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।

✅ यह पहल आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने और पुलिस पर भरोसा मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

*अगर आपका मोबाइल खो जाए तो CEIR पोर्टल पर यह प्रक्रिया अपनाएं:*  

1. वेबसाइट **https://www.ceir.gov.in** पर जाएं।  

2. **”Block Stolen/Lost Mobile”** का विकल्प चुनें।  

3. अपना विवरण, FIR की कॉपी, पहचान पत्र और मोबाइल का बिल अपलोड करें।  

4. फॉर्म जमा करें – इसके बाद पुलिस और टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल को ट्रैक करेंगी।  

5. मोबाइल मिलने पर संबंधित थाना या साइबर सेल आपको सूचित करेगा।  

* जनता से अनुरोध:*  

कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी का मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो वे तुरंत **CEIR पोर्टल** पर रिपोर्ट दर्ज करें या नजदीकी थाने/साइबर सेल को सूचित करें, ताकि तकनीकी सहायता से जल्द से जल्द मोबाइल बरामद किया जा सके।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button