गरियाबंद

सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने राजिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

आगामी मतदान के लिए मतदान केंद्रों में सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गरियाबंद / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने आज राजिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम अरण्ड, कोमा, धमनी के दो-दो मतदान केन्द्र और किरवई व राजिम के तीन-तीन मतदान केंद्रों में पहुकर मतदान के लिए विकसित की गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय आदि क्रियाशील रहे, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किये गये दीवाल लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प तथा मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
प्रेक्षक अनिल अग्रवाल को बताया गया कि गरियाबंद जिले में बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक घरों में जाकर मतदाताओं को मतदान तिथि, समय और उनके संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी युक्त पर्ची दी जा रही है। साथ ही मार्गदर्शिका पुस्तिका वितरण की जा रही है, जिसमें मतदान और मतदाता से संबंधित सभी जानकारी सरल रूप में मौजूद है। इससे मतदाताओं को मतदान करने में आसानी और सहज होगी। इसी के साथ मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करने अपील सह आमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा बीएलओ के माध्यम से लोगों को मतदान दिवस 26 अप्रैल को संबंधित मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करने की अपील की जा रही है। इस कार्य के लिए प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने जिला प्रशासन एवं बूथ लेवल ऑफिसरों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने ग्राम धमनी के मतदान केन्द्र पर स्थापित हेण्डपंप चलाकर पानी आ रहा है या नहीं, यह भी देखा। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी से मतदाताओं की जानकारी लेकर सभी मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्र का अवलोकन करने के साथ ही ग्रामीणों से मिलकर उन्हें चुनाव के दिन 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.डी बर्मन, जनपद सीईओ अजय पटेल, तहसीलदार अजय चन्द्रवंशी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!