सारंगढ़ -बिलाईगढ़

साल की सबसे बड़ी कार्रवाई, 300 किलो से ज्यादा गांजा जब्त,सब्जी की आड़ में गांजा की तस्करी।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। थाना सरिया पुलिस ने इस साल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्करी सब्जी की आड़ में की जा रही थी और पिकअप वाहन के आगे एक कार पायलटिंग कर रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को पेट्रोलिंग के दौरान सरिया पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है और आगे एक कार रास्ता क्लियर कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने खजूरिया तालाब के पास घेराबंदी कर सफेद रंग की पिकअप को रोका।

जांच के दौरान जब पिकअप में रखी सब्जी की कैरेट हटाई गई तो अंदर 10 बोरियों में भरा 150 पैकेट गांजा बरामद हुआ। कुल वजन 300 किलो 200 ग्राम निकला। मौके से पिकअप चालक राहुल कुमार राजपूत उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने चार अन्य साथियों के साथ बलांगीर उड़ीसा से गांजा लेकर फतेहपुर उत्तरप्रदेश जा रहा था।

पुलिस ने गांजा के साथ पिकअप वाहन यूपी 64 सीटी 6904 और पायलटिंग कर रही रेनॉल्ट काईगर कार यूपी 71 बीजे 9550 को भी जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 48 लाख रुपये बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ थाना सरिया में अपराध क्रमांक 278/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी में मामला दर्ज किया गया है। पायलटिंग कार में सवार अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस पूरी कार्रवाई को थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। कार्रवाई में सउनि सुमन चौहान, प्र0आर0 सुरेंद्र सिदार, मोहन गुप्ता, अनिल साहू आरक्षक- नरेंद्र चंद्रा, दिगंबर पटेल, राजेश नारंग, ताराचंद, श्रवण टंडन, साइबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी , विजय यादव, दीपक मैत्री, कृष्णा डनसेना और समस्त थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button