Mungeli

सिंबल लोडिंग यूनिट को स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रखकर विधिवत किया गया सील

 

सम्पूर्ण प्रक्रिया की कराई गई विडियोग्राफी

कलेक्टर ने सिंबल लोडिंग यूनिट को स्ट्रॉग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखने के दिए निर्देश

मुंगेली,ट्रैक सिटी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26-लोरमी एवं 27-मुंगेली में उपयोग होने वाले सिंबल लोडिंग यूनिट (एसएलयू) को कमिशनिंग पश्चात शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में सुरक्षित रखकर विधिवत सील किया गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सम्पूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई गई। साथ ही आवश्यक जानकारी पंजी में संधारित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने सिंबल लोडिंग यूनिट (एसएलयू) को स्ट्रॉग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखने कहा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि एसएलयू चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का नाम एवं चुनाव चिन्ह वीवीपेट या पेपर ट्रेल मशीनों पर अपलोड करती है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए एसएलयू यूनिट को लोरमी एआरओ गिरधारी लाल यादव एवं मुंगेली एआरओ श्रीमती पार्वती पटेल द्वारा स्टील ट्रंक में रखकर पिंक पेपर से सील बंद करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सुपुर्द किया गया। इसके पश्चात एसएलयू स्ट्रॉग रूम को भी डबल लॉक से सील किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण बद्री खाण्डेकर, मनोज सोनकर, संजय गधर्व और इसीआईएल के इंजीनियर मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!