Korba

सियान सदन से निहारिका क्षेत्र में निकली मतदाता जागरूकता रैली।

आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला पंचायत सी.ई.ओ. की विशेष उपस्थिति में मतदाताओं को दिलाई मतदाता शपथ।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत आज घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन से चलकर निहारिका क्षेत्र मुख्य मार्ग में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली समापन के पश्चात आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा की विशेष उपस्थिति में मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई तथा मताधिकार का उपयोग कर अनिवार्य रूप से अपना मतदान करने का आव्हान मतदाताओं से किया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित हो रहा है।निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई एवं सी.ई.ओ.जिला पंचायत संबित मिश्रा के दिशा निर्देशन में आज प्रातः 07 बजे से निगम की स्वच्छता दीदियों एन.यू.एल.एम. की सदस्यों तथा निगम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सियान सदन से चल कर निहारिका क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। आयुक्त सुश्री ममगाई एवं सी.ई.ओ. मिश्रा ने रैली में सम्मिलित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया तथा मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता विनोद शांडिल्य एवं तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, विनोद नेताम, अरूण बघेल, अरूण मिश्रा सहित निगम की स्वच्छता दीदियॉं, एन.यू.एल.एम. की सदस्याएं तथा अन्य मतदातागण उपस्थित थे।

*मतदाताओं को दिलाई मतदाता शपथ*

रैली समापन के पश्चात आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई। मतदाताओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!