NEWS

सीएसईबी पावर प्लांट में ठेका कर्मी की संदिग्ध मौत,

 

ट्रैक सिटी। छत्तीसगढ़ के कोरबा में सीएसईबी पावर प्लांट में एक ठेकाकर्मी की संदिग्ध मौत हो गई। प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी मजदूर को सीएसईबी के विभागीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

बताया जा रहा है कि मृतक 15 ब्लॉक निवासी कृष्णा सूर्यवंशी सीएसईबी पावर प्लांट में शीनू नामक ठेका कंपनी में काम करता था। मंगलवार की सुबह वह काम करने पावर प्लांट पहुंचा।जहां 11 बजे लगभग अचानक प्लांट में गिरा हुआ मिला। इसकी सूचना संबंधित ठेका कंपनी को भी दी गई।

सुबह तबीयत ठीक थी, अचानक क्या हुआ पता नहीं

सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी, बेटी और बड़ा बेटा मौके पर पहुंचे थे। मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह उनके पिता का स्वास्थ्य ठीक था। लेकिन अचानक क्या हुआ, समझ से परे है।

 

ठेका कंपनी के साइड इंचार्ज प्रताप लाल ने बताया कि घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। कंपनी की ओर से जो भी आर्थिक सहायता राशि मिली है उनके परिजनों को दी जाएगी। सीएसईबी चौकी पुलिस ने कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button