गरियाबंद

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का हो गंभीरता से निराकरणः कलेक्टर

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने फिंगेश्वर सीएमओ को निलंबित करने के दिये निर्देश।

तीन एसडीएम, दो सीईओ, पांच सीएमओ सहित दर्जन भर से अधिक जिला अधिकारियों को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी

आवेदनों के एन्ट्री एवं निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी – कलेक्टर

सुशासन तिहार के दौरान जिले में 1 लाख 45 हजार 984 आवेदन प्राप्त

कलेक्टर ने सुशासन तिहार की समीक्षा बैठक में दिये अधिकारियों को निर्देश

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के दौरान विभागवार प्राप्त आवेदनों का व्यवस्थित रूप से संकलन एवं एन्ट्री कर संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजे। जिससे कि संबंधित विभाग उन आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से कर सके। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के एन्ट्री एवं निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी, अन्यथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का एन्ट्री किया जा रहा है। उसके मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाये। प्रत्येक आवेदनों का गंभीरतापूर्वक जांच उपरांत संबंधित विभाग को प्रेषित कर पावती प्राप्त करें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के तहत पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत आवेदकों से उनकी शिकायतों व मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त किया गया है। जिसका निराकरण 20 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि सुशासन तिहार के दौरान जिले में कुल 1 लाख 45 हजार 984 आवेदन प्राप्त हुआ।

कलेक्टर अग्रवाल सुशासन तिहार के तहत विगत दिनों क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस दौरान फिंगेश्वर सीएमओ चंदन मानकर कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये थे और मुख्यालय से बाहर थे। साथ ही सुशासन तिहार के समीक्षा बैठक के दौरान भी बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे। जिस पर कलेक्टर अग्रवाल ने उन्हें गैर जिम्मेदार मानते हुए निलंबित करने के प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये है। इसी तरह समीक्षा बैठक के दौरान बिना बताये अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। इनमें राजिम के एसडीएम विशाल महाराणा, मैनपुर एसडीएम पंकज डाहिरे, देवभोग एसडीएम तुलसीदास मरकाम। इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ श्वेता शर्मा, देवभोग रवि सोनवानी तथा नगरीय निकाय राजिम के सीएमओ  मनीष कुमार गायकवाड़, कोपरा के सीएमओ श्यामलाल वर्मा, छुरा सीएमओ लालसिंग मरकाम, देवभोग संतोष स्वर्णकार शामिल है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, कृषि विभाग के उप संचालक चंदन रॉय, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन, विद्युत विभाग के प्रभारी अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के प्रभारी अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी के.एस नायक, जिला रोजगार अधिकारी, खनि अधिकारी रोहित साहू, खादी ग्रामोद्योग, रेशम विभाग, क्रेडा विभाग, बैंक के जिला अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, प्रकाश राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button