रायपुर (ट्रैक सिटी)/ रायपुर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना माना क्षेत्रांतर्गत धरमपुरा में सूने मकान का कुंदा उखाड़कर चोरी करने वाले आरोपी चंदन चेलक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका जिसमें सोने के जेवरात लगभग 75 ग्राम, चांदी के जेवरात एवं मूर्ति लगभग 02 किलो 893 ग्राम तथा नगदी रकम जप्त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 10,00,000/- रुपये है।
प्रार्थी अनिल बघेल ने दिनांक 22.09.25 को थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कोई अज्ञात चोर उनके सूने मकान के दरवाजा के कुंदा व उसमें लगे ताला को उखाड़कर अंदर प्रवेश कर कमरे में रखे आलमारी का ताला व लॉकर को तोड़कर आलमारी में रखे नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवरात तथा चांदी की मूर्ति को चोरी कर ले गया था। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। मुखबीर से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी चंदन चेलक को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी चंदन चेलक पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में जेल निरुद्ध रह चुका है। प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी चंदन चेलक पिता झुमका चेलक उम्र 19 साल निवासी कचना हाउसिंग बोर्ड कालोनी ब्लॉक नंबर 33 रूम नंबर 16 थाना खम्हारडीह रायपुर है। आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 303/25 धारा 331(3), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।