कोरबा (ट्रैक सिटी)/ शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ब्लू बर्ड स्कूल के कक्षा आठवीं के एक 13 वर्षीय छात्र पर स्कूल से घर लौटते समय धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद कोसाबढ़ी मुख्य मार्ग पर हुई। घायल छात्र अपने घर काशीनगर जा रहा था, तभी रास्ते में आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने उसे घेर लिया और उसपर हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र के गले के पिछले हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के समय घायल छात्र के साथ मौजूद कक्षा सातवीं के एक 12 वर्षीय छात्र ने बताया कि हमलावरों में ब्लू बर्ड स्कूल के 5 से 6 छात्र शामिल थे, जबकि दो लड़के बाहरी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया।
घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल छात्र को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बच्चे की हालत देखकर आक्रोश जताया। अस्पताल प्रबंधन ने मेमो के माध्यम से जिला अस्पताल चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी है।
परिजनों का कहना है कि इस गंभीर घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को अब तक नहीं थी। उन्होंने पुलिस के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत करने की बात कही है। परिजनों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चिंता जताई है और कहा है कि यदि समय पर इलाज नहीं मिलता तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

