NEWS

स्कूल जतन, जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करें – कलेक्टर

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

 

मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में गांव, गरीब और आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने दूर-दराज से आए आम लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल भी मौजूद रहे। जनदर्शन में कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम फुलवारी कला के तारन कुमार ने स्कूल जतन योजना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला की मरम्मत कराने की मांग की। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम सम्बलपुर तथा पौनी के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने कहा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारी कार्य करें।
जनदर्शन में ग्राम जरहागांव के छोटेलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम रामगढ़ के ईश्वर पटेल ने उद्यानिकी फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बैहरसरी के सम्मत बाई ने अपनी भूमि का नक्शा-बटांकन कराने, ठक्कर बापा वार्ड मुंगेली के प्रेम कौशल ने दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलाने, वार्ड नम्बर 20 मुंगेली के मोहित बंजारे ने पानी टंकी पंडरिया रोड मुख्य मार्ग की मरम्मत कराने, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मनकी के इवन लहरे ने शौचालय निर्माण कराने, वार्ड नम्बर 08 रानीगांव लोरमी के ज्योति, मोहन एवं कमलेश ने नाली निर्माण कराने, ग्राम अमलीडीह के प्रदीप लहरे ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, शत्रुहन ने अपनी भूमि का अभिलेख सुधार कराने, ग्राम पथरगढ़ी के सोनू राजपूत ने अपने घर के पास विद्युत पोल की मरम्मत कराने, ग्राम गोइन्द्री के रमेश सिंह राजपूत ने स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति करने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button