कोरबा (ट्रैक सिटी) अगले माह होने वाली स्टेट मिनी व सबजूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। दो आयु वर्ग में जिले के खिलाड़ियों के चयन के लिए कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में शुक्रवार 24 अगस्त को ट्रायल रखा गया है। कोरबा से चयनित खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बिलासपुर के टूर्नामेंट के मेन ड्रा में खेलने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार अगले माह स्टेट मिनी एवं सबजूनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन बिलासपुर में किया जाना है। छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में दो आयु वर्ग अंडर 11 एवं अंडर 13 वर्ष बालक-बालिका के लिए यह प्रतियोगिता 3 सितम्बर से आयोजित होगी। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा ट्रायल स्पर्धा रविवार 24 अगस्त को सुबह बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना नगर निगम परिसर में आयोजित किया जाएगा। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टी शुक्रवार 22 अगस्त तक करा सकते हैं। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी प्रविष्टि के लिए खिलाड़ियों को अपने नाम के साथ आयु वर्ग CGBA आईडी और जन्मतिथि सहित एंट्री करनी होगी।