कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में बालिका आश्रम एवं छात्रावासों में रह रहे बालिकाओं की सुरक्षा हेतु 65 स्वंयसेवी महिला नगर सैनिक एवं जनरल ड्यूटी हेतु 25 स्वंयसेवी नगर सैनिकों की भर्ती कार्यवाही पूर्ण कर चयन तथा प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गई है।
कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन एवं प्रतिक्षा सूची को विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट सीजीएचजीसीडी डाट जीओव्ही डाट इन एवं एफआईआरईएनओसी डाट जीओव्ही डाट इन में अपलोड किया जा चुका है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी कर सकते हैं।