सक्ती

स्वीप कार्यक्रम के तहत मालखरौदा में 10 किलोमीटर की सायकल, स्कूटी और बाइक रैली का हुआ आयोजन।

ग्राम पंचायत कलमी से ग्राम पंचायत छोटेसीपत तक 10 किलोमीटर की रैली का हुआ आयोजन

सक्ती (ट्रैक सिटी)/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भरद्वाज के निर्देशन में मालखरौदा विकासखंड सहित अन्य सभी विकासखंड में विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही है। स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया मे सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जनपद पंचायत मालखरौदा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी के आदिले द्वारा मालखरौदा में विकासखण्ड स्तरीय सायकल, स्कूटी और बाइक रैली आयोजित कराई गई। मालखरौदा में आज सुबह 7 बजे ग्राम पंचायत कलमी से ग्राम पंचायत छोटेसीपत तक 10 किलोमीटर की रैली का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। जनपद पंचायत मालखरौदा में आयोजित विकासखंड स्तरीय रैली में विकास खण्ड मालखरौदा के शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद से करोरोपण अधिकारी, तकनीकी सहायक, सर्व सचिव, रोजगार सहायक, समस्त जनपद स्टाफ, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम, गणमान्य नागरिक, महिला, पुरुष, युवा, बिहान से जूडी केडर एवं स्व. सहायता समूह की महिलांए बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी संबंधित का अभार व्यक्त किया गया है।

*कम मतदान वाले ग्राम पंचायतों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने सचिवों की बैठक 5 अप्रैल को*

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा सी के आदिले से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशनुसार स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कम मतदान वाले ग्राम पंचायतों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए 5 अप्रैल 2024 को ग्राम पंचायत के सचिवों की बैठक जनपद पंचायत मालखरौदा के सभाकक्ष में कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। इसी क्रम में 9 अप्रैल 2024 को ग्राम पंचायत छपोरा में कलशयात्रा एवं मतदान शपथ का आयोजन रखा गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!