Mungeli

स्वीप के तहत शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

एनआरएलएम महिला समूह ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में जिले के मतदाताओं की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रैली, नुक्कड़, नाटक, स्लोगन, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता, दीवार लेखन सहित विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत विचारपुर, सिल्ली, नवागांव दयाली, पथर्रा सहित विभिन्न ग्रामों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन महिला समूह ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व को बताते हुए चुनाव में शतप्रतिशत भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।

समूह की महिलाओं ने ग्रामीणजनों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए शपथ भी दिलाई। इसी तरह जनपद पंचायत मुंगेली में आयोजित बैठक में पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने महाविद्यालयों में शपथ दिलाने के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय आयुर्वेद औषधालय में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। बता दें कि बिलासपुर लोकसभा के लिए 07 मई को निर्वाचन होना है। जिसमें 18 वर्ष से अधिक के ऐसे व्यक्ति जिनका मतदाता सूची में नाम है, वे सम्बन्धित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन संबंधी सहायता एवं शिकायतों के निराकरण किए जाने हेतु कमाण्ड सेंटर तैयार किया गया है, जिसका सम्पर्क नम्बर 9406275513 तथा 8641002203 है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी काॅल किया जा सकता है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!