कोरबा (ट्रैक सिटी)/ तहसील हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार एवं ग्राम सुवाभोड़ी में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर कोरबा कुणाल दुदावत के निर्देशन में गठित संयुक्त दल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रोहित कुमार सिंह, तहसीलदार हरदीबाजार अभिजीत राजभानू, थाना प्रभारी मृत्युंजय पाण्डेय, राजस्व दल, पुलिस एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम शामिल रही। जांच में कुल 18 अवैध ईंट भट्ठों को चिन्हित किया गया, जिन पर कार्रवाई करते हुए लगभग 9 लाख अवैध ईंटों को जब्त कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया।
जांच के दौरान ईंट भट्ठों में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन संचालित पाए गए। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अवैध बिजली कनेक्शनों को जब्त करने की कार्रवाई विद्युत विभाग द्वारा की गई। इसके साथ ही अवैध परिवहन में उपयोग किए जा रहे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। मौके से अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया।
कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि हरदीबाजार निवासी राजेश जायसवाल द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से ईंट भट्ठों में आपूर्ति की जा रही थी। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी दी गई। इसके अलावा ईंट भट्ठों में अवैध कोयले के उपयोग की भी पुष्टि हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा अवैध मिट्टी उत्खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध कोयला उपयोग के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगा।

