कोरबा (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है । कोरबा जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिलों के दर्जनों गांव नदी नालों में उफान की चपेट में आ गए हैं।
पुरानी बस्ती छठ घाट में हरदेव नदी किनारे विराजे गणेश जी के पंडाल तक नदी का पानी पहुंच गया हैं । पंडाल तक पानी पहुंचने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।आयोजकों द्वारा पंडाल और अन्य सामग्री निकालने की कोशिश जारी है।
गणेश जी की प्रतिमा के आसपास का नजारा देखने में बेहद रोचक नजर आ रहा हैं। बारिश के बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।