रायपुर (ट्रैक सिटी) भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रदर्शन के नाम पर मंत्री केदार कश्यप के निजी निवास भानपुरी में तोड़ फोड़ किया वह अक्षम्य और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन जिस तरह से कांग्रेसियों ने उग्र और हिंसक प्रदर्शन किया है उससे साबित कर दिया है कि उन्हें देश की लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है। उन्हें केवल अपने दस जनपथ के सल्तनत से मतलब है। उन्हें जितना निर्देश मिलता है वही करते हैं। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इस तरह से गैर जिम्मेदाराना हरकत कर कांग्रेसियों ने यह परिचय दिया है कि उनके लिए उनकी उग्रता और गुण्डागर्दी ही कथित आंदोलन है। इस पूरे घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के गुंडों पर कार्रवाई होनी चाहिए।