Bussiness

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की एक नई मोटरसाइकिल Super Splendor Xtec 125cc एवं एक नई स्कूटर XOOM 110cc लांच

 हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की एक नई मोटरसाइकिल
Super Splendor Xtec 125cc एवं एक नई स्कूटर
XOOM 110cc का आधिकारिक लॉन्चिंग हमारे हीरो शो-रूम के बी ऑटोमोबाइल्स कबीर चौक गेवरा बस्ती कुसमुंडा में दिनांक 23•03•23 को शाम 5.30 बजे किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि देवेन्द्र कुमार सिंह  (बबलू भाई)
(प्रबंधक पाण्डेय रोड लाइंस कुसमुंडा),विशिष्ट अतिथि  यमराज चौहान (बैंड पार्टी प्रमुख), किशन कुमार चौहान (उप सरपंच), सुरेश कुमार अग्रवाल (बिजनेस मैन), महेन्द्र प्रताप सिंह (पंच) एवं आस पास के काफी मात्रा में गणमान्य नागरिक, ग्राहकगण एवं मैकेनिक उपस्थित थे,
लॉन्चिंग के तुरंत बाद ग्राहकों को अतिथियों के द्वारा 04 गाड़ियां क्रमश,01 Hf 100,01 Hf Deluxe Self,01 Splendor Xtec,01 Super Splendor Xtec Disc 125cc की चाबी देकर डिलीवरी प्रदान करते हुए उन्हे बधाई दिया गया, एवं हमारे सेल्स स्टाफ के द्वारा उपस्थित सभी को न्यू मॉडल्स की खासियत बताई गई एवं फ्री टेस्ट ड्राइव भी करवाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन के. बी। आटोमोबाईल्स के प्रबंधक गुलशेर अली एवं सेल्स की टीम ने स्वागत किया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button