कोरबा

होटल में युवती की हत्या का मामला सुलझा: कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सीतामणी स्थित चंदेला होटल में मिली महिला की रहस्यमयी मौत के मामले का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी राकेश कुमार मानिकपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दिनांक 05 दिसंबर 2025 को चंदेला होटल के कमरे नंबर 207 में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। जांच में पता चला कि महिला 04 दिसंबर को राकेश मानिकपुरी (25 वर्ष), निवासी मरकाडीह, जांजगीर-चांपा के साथ होटल में आई थी और दोनों ने कमरा किराये पर लिया था। अगले दिन सुबह 11 बजे तक कमरे का दरवाज़ा नहीं खुलने पर होटल प्रबंधन ने जांच की, जहां खिड़की से पैर दिखाई देने पर दरवाज़ा खोलकर भीतर देखा गया तो महिला मृत अवस्था में पड़ी थी।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम की सहायता से जांच की, शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। बाद में मृतका के चाचा शिवा दास ने थाना कोतवाली में आरोपी राकेश मानिकपुरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही राकेश मानिकपुरी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला उसे शादी के लिए दबाव डाल रही थी, इसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हत्या के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना के उप निरीक्षक महासिंह धुर्वे, उप निरीक्षक शारदा वर्मा, सहायक उप निरीक्षक राम कुमार उईके, आरक्षक 685 चन्द्रकांत गुप्ता, सायबर सेल के आरक्षक आलोक टोप्पो और आरक्षक श्याम सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button