कोरबा

01 से 15 नवम्बर तक हक हमारा भी तो है/75 थीम का हुआ शुभारंभ

जिला स्तर पर तीन टीमें गठित

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली नालसा एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक हक हमारा भी तो है/75 थीम शुभारंभ के अवसर पर जिला न्यायालय कोरब में डी.एल. कटकवार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के उक्त आदेश के तारतम्य मे शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिला स्तर पर तीन टीमें कोर्ट टीम, फिल्ड टीम साक्षात्कार टीम, गठित कर मिल रही सुविधाओं का मूल्यांकन सत्यापन नालसा के आउटरीच प्रोग्राम अंतर्गत संप्रेक्षण गृहों में अभिरक्षाधीन बंदियों को उनके प्रकरण संबंधी वर्तमान स्थिति से अवगत करा कर जागरूक करने 15 दिवसीय आयोजन किया गया है।
उद्देश्यों को बंदी हित में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मॉनिटरिंग का भी आयोजन किया जा रहा है। शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा बताया गया कि बाल संप्रेक्षण गृह में अभिरक्षाधीन बंदिओं का डाटा कार्ड निर्मित कर उनके पास रखा जावेगा जिसमें प्रकरण संबंधी सारी जानकारियां रहेंगी। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के लिए न्याय मुहिम सिद्धांतों हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है इस टीम में विधिक सलाहकार रमाकांत दुबे, अधिवक्ता ओम प्रकाश जोशी, ज्योति भूषण, ला कालेज कोरबा से विधि तृतीय वर्ष के छात्र विकेश चौहान, दीपेश मसीह मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, न्यायिक अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग,समाज कल्याण विभाग,सामाजिक कार्यकर्ता,स्वयंसेवी संस्थाएं सम्मिलित है। रमाकांत दुबे द्वारा लगातार अक्षम आर्थिक कमजोर, कानूनों से अनभिज्ञ न्याय लाभार्थियों को उचित कानूनों की समय-समय पर जानकारियां प्रदान कर आर्थिक शोषण से बचने जागरूक किया जाता है।

 

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!