कोरबा/ छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतित्थ्य में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अध्यक्षता में सांसद ज्योत्सना महंत के अति विशिष्ठ आतित्थ्य में तथा कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, संतोष राठौर, एमआईसी सदस्य सुनील पटेल, रोपा तिर्की, अमरजीत सिंह, अरूण शर्मा, एल्डरमेन मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, पुराणदास महंत, दर्री ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर जैन के विशिष्ठ आतिथ्य में मेजर ध्यानचंद चौक से दर्री डेम, दर्री मुख्यमार्ग, जमनीपाली, अयोध्यापुरी, गोपालपुर तक 02 लेन सड़क निर्माण तथा दर्री नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ 02 मार्च 2022 दिन बुधवार को दोपहर 02ः00 बजे दर्री बाजार के पास होगा।
क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में शामील होने आग्रह किया गया है।