कोरबा

1 जून से जिले के सहकारी समिति कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर।

 अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश कर्मचारी संघ के आवाहन पर जिले के भी सहकारी समिति कर्मचारी 1 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे सहकारी समिति कर्मचारी संघ कोरबा के जिला अध्यक्ष एवं सचिव वेद प्रकाश वैष्णव एवं तुलेश्वर कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर पंजीयन क्रमांक122302124364 के आह्वान पर जीरे में संचालित सभी 41 समितियों में कार्यरत लगभग 200 कर्मचारी जिला स्तर पर हड़ताल में रहेंगे, संघ के द्वारा इसकी सूचना सभी जिला प्रमुख एवं विभागों को पत्र के माध्यम से दे दी गई है साथ ही साथ अनुविभागीय अधिकारी को धरना प्रदर्शन की भी सूचना दे दी गई है । 3 सूत्री प्रमुख मांगे।। 1—प्रदेश के 2058 समितियों में कार्यरत सभी सहकारी कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाए । 2—– सरकारी कर्मचारियों की भाती वेतनमान दिया जाएगा । 3—– प्रदेश के समितियों में सीधी भर्ती को समाप्त कर समिति में कार्यरत सभी कर्मचारियों को समायोजन किया जाए। ज्ञात हो कि वर्तमान में समितियों में खाद बीज का भंडारण हो चुका है किसान खाद बीज के लिए समिति में आ रहे हैं वहीं केसीसी नगर के लिए भी किसानों का वीर समितियों में प्रतिदिन लग रहा है हड़ताल में जाने से निश्चित रूप से किसानों को परेशानी होगा वही समिति कर्मचारियों का कहना है कि उक्त हड़ताल से किसानों को परेशानी होगी जिसकी जवाबदार शासन-प्रशासन की रहेगी

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!