कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की संयुक्त पहल के तहत, देश भर में “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” नामक एक विशेष राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य दस वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों, दावा न किए गए जमा, बीमा दावों और निष्क्रिय निधियों के निपटान के बारे में नागरिकों में जागरूकता पैदा करना है। इस पहल के तहत, 24 अक्टूबर, 2025 को छत्तीसगढ़ के कोरबा और राजनांदगांव जिलों सहित भारत भर के 25 जिलों में एक दिवसीय मेगा कैंप आयोजित किए जाएँगे।
इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खाताधारकों, बीमा पॉलिसीधारकों या उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को उनकी सही राशि और वर्षों से दावा न किए गए लंबित दावे प्राप्त हों।