कोरबा

108 की टीम ने बीमार अधेड़ की जान बचाने पहाड़ पार कर 2.5 किलोमीटर तक स्ट्रेचर से लेकर आए

एक बार फिर संजीवनी कर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल

कोरबा,08 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) जिले के दुर्गम क्षेत्रों की चुनौतियां भी 108 टीम के आम जन मानस को बेहतर आपातकालीन सेवा प्रदान करने की साहस को डिगा नहीं पा रही है। एक बार फिर 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने अपने काम से सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की है। 55 वर्षीय बीमार अधेड़ को समय पर अस्पताल पहुचाने और उनकी जान बचाने में 108 की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लेंगा रामपुर निवासी 55 वर्षीय रामलाल सिंह को टीबी और चेस्ट पेन की शिकायत होने पर परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही टीम रवाना हो गई। किन्तु बीमार रामलाल को प्राथमिक उपचार और हॉस्पिटल पहुँचाने में पहाड़ ने रास्ता रोक रखा था। मुख्य मार्ग से 500 मीटर नीचे उतरते ही गांव तक एम्बुलेंस के पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में पायलट धनेश्वर प्रसाद और ईएमटी ईएमटी फूलबाई मरकाम ने 2.5 किलोमीटर तक पहाड़ की चढ़ाई की और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम करते हुए स्ट्रेचर की मदद से रामलाल को एम्बुलेंस तक लेकर आए।तत्पश्चात प्राथमिक उपचार देते हुए पहले पीएचसी जड़गा लेकर आए। यहां डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर करने पर मरीज रामलाल को सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल लेकर आए। फिरहाल डाक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
बताते चलें कि पूर्व में भी 108 टीम द्वारा पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत पहुँचविहीन गांवों में कई मरीजों और घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से ईएमटी और पायलट द्वारा लाया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!