कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। प्राकृतिक आपदा में जोखिम कम हो इसके लिए प्राकृतिक आपदा से निपटने जिला प्रशासन व बाढ़ आपदा विभाग के सौजन्य से आज मानिकपुर पोखरी के पास मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की जानकारी लोगों को दी गई।
जिला एडीएम कोरबा विजेंद्र पाटले ने बताया कि प्राकृतिक आपदा आने का कोई निर्धारित समय नहीं होता .इससे निपटने के लिए सभी विभागों को तत्पर रहते हुए आवश्यक मशीनरी व श्रम शक्ति सहित हमेशा तैयार रहना चाहिए । मॉक ड्रिल के समय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।