कोरबा

13 अगस्त को जांजगीर में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आगमन

कोरबा – आज दिनांक 11.08.2023 को जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (शहर) की बैठक की गई। आगामी 13 अगस्त को जांजगीर में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर की ओर से बड़ी संख्या में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागनों की सहभागिता एवं उपस्थिति देने हेतु बैठक में विस्तृत चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सम्मेलन में जाने हेतु अनुरोध किया. दिया। उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा उत्साह के साथ बड़ी संख्या में जांजगीर में होने वाले सम्मलेन में जाने हेतु सहमति दी.
बैठक में प्रमुख रूप से महापौर राजकिशोर प्रसाद , ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, रेखा त्रिपाठी, प्रदीप पुरायणे, दुष्यंत शर्मा, नारायण कुर्रे, लक्ष्मीनारायण देवांगन, बच्चु लाल मखवानी, यशवंत चौहान, आरिफ खान, देव जायसवाल, अवधेश सिंह, त्रिवेणी मिरी, रवि खुंटे, दीपक टण्डन, सीमा डिक्रुस, श्रीमती सागर, पुष्पा पात्रे, सीमा कुर्रे, प्रीतम कटकवार, भुनेश्वर राज, गजानंद प्रसाद साहू, प्रेम लाल साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button