कोरबा:- जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस गांधी चौक कोरबा में पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जावेगा।
गांधी चौक कोरबा में प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित है तत्पश्चात् प्रातः ठीक 09 बजे फुटबाल मैदान सीएसईबी चौक कोरबा में जिला स्तरीय शासकीय समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने जिला कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, ब्लॉक, जोन, वार्ड, बुथ पदाधिकारी, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी सहित कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारियों को दोनों समारोह में समय पर पहुंचने आग्रह किया है।