कोरबा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा,18 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) कोरबा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल जारी है । शुक्रवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने घंटाघर चौक से रैली निकालकर अपना विरोध जताया.

संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घंटाघर चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे को कलेक्टर के माध्यम से 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे इन कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करना चाहिए। इनकी प्रमुख मांग है कि उनकी सैलरी को कलेक्टर दर पर किया जाए.

इनका कहना है कि महंगाई के इस दौर में इन्हें केवल ₹6500 प्रतिमाह मिलते हैं वही सहायिकाओं को 3500 मिलते हैं जिससे खुद का घर चलाना मुश्किल होता है. सरकार ने महिलाओं से अब ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए काम देना भी शुरू कर दिया है मगर इंटरनेट और मोबाइल के अतिरिक्त खर्च इन्हें अपने ही जेब से भरने पड़ रहे हैं. इनकी मांगों में नेट पैक रिचार्ज भी शामिल है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!