कोरबा

2 आईपीएस, कोरबा सीएसपी सहित 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला-एक का हुआ संशोधन

कोरबा (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग मंत्रालय के द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों एवं राज्य पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी की पदस्थापना में संशोधन किया गया है। कोरबा के सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी भी इस तबादला से प्रभावित हुए हैं।
इसके अंतर्गत आईपीएस वेंकर वैभव रमनलाल को सीएसपी दुर्ग से एएसपी बीजापुर, आईपीएस निखिल अशोक कुमार को सीएसपी भिलाईनगर से एएसपी नारायणपुर, विश्वदीप दीपक त्रिपाठी को सीएसपी कोरबा से सीएसपी भिलाईनगर, मणिशंकर चंद्रा को डीएसपी मुख्यालय दुर्ग से सीएसपी दुर्ग शेर सिंह बंदे को डीएसपी अजाक कबीरधाम से डीएसपी विशेष सूचना शाखा पीएचक्यू किया गया है।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button