कोरबा

2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का हुआ आगाज

जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में जिले के हजारों कर्मचारी अधिकारी हुए शामिल

 

कोरबा / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा द्वारा प्रांतीय आह्वान पर 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज तानसेन चौक आईटीआई धरना स्थल में कोरबा एवं करतला विकासखंड के हजारों कर्मचारी अधिकारी हड़ताल में शामिल हुए। आंदोलन की शुरुआत भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं बाबा साहब अंबेडकर के छायाचित्र में माल्या अर्पण कर धूप दीप जलाकर जिला संयोजक केआर डेहरिया कार्यकारी संयोजक जेपी खरे तरुण सिंह राठौर ओमप्रकाश बघेल एसके द्विवेदी रामचंद्र रामदेव नित्यानंद यादव संतोष शुक्ला एवं मुकुंद उपाध्याय द्वारा शंख घोष कर एवं पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा आज का हड़ताल प्रारम्भ किया गया।


छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर 2 सूत्रीय मांग केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। आज आंदोलन के प्रथम दिवस में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सरकार एवं सरकार के मुखिया को कोसा। जिला संयोजक के आर डहरिया ने बताया कि जिला कोरबा में स्वास्थ, राजस्व, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग एवं ऐसे कई प्रमुख विभाग के कर्मचारियों का हड़ताल मे चले जाने के कारण कार्यलयों मे तालाबंदी की स्थिति रही कलेक्ट्रेट, नगर निगम, जनपद पंचायत, जल संसाधन एवं शिक्षा विभाग सत प्रतिशत बंद रहा 1200 प्राथमिक विद्यालय ,740 माध्यमिक शालाएं,134हाई स्कूल,86 उच्तर माध्यमिक विद्यालय मे कार्यरत लगभग 12000 कर्मचारी अधिकारी का सहयोग हड़ताल के प्रथम दिवस में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रहा । आज महिला कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति अपेक्षा अनुरूप कम रहा, आंदोलन के द्वितीय दिवस में कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति धरना स्थल में सुनिश्चित करने आग्रह किया गया है।
आज के जिला स्तरीय धरना स्थल में मुख्य रूप से के आर डहरिया,जे पी खरे तरुण सिंह राठौर ओम प्रकाश बघेल, एसके द्विवेदी रामचंद्र नामदेव मानसिंह राठिया, नित्यानंद यादव, आर के पांडेय जेपी कोसले, काजी रुकसार हुसैन, एचआर वीरेंद्र आरएन सिंह हरीश राठौर आरडी केशकर डॉ बी एल साय, डॉ आर के दिब्य,संजय कुमार यादव, सुशील कुमार गुप्ता,शंकर दयाल साव, विपिन यादव, हरिराम पटेल, नोहर चंद्रा,आर पी दुबे, आर आर श्रीवास एमडी महंत, प्रदीप कुमार कश्यप, सत्यपाल कँवर, सुरेश सोनी,राम कपूर कुर्रे, महेंद्र मिश्रा, दुर्गाशंकर मिश्रा, हरिश्चन्द्र अन्नू, भगत रत्नाकर,अनिल रात्रे, जेपी पात्रे,मुकुंद केसव उपाध्याय, सर्वेश सोनी, पी पी एस राठौर,बल्लभ दास वैष्णव अशोक कश्यप अनिल पाल, जितेंद्र साहू, रामनाथ बघेल,जे पी करपे, विनय शुक्ला, सी एल पटेल,रीता मंजू शर्मा , इंदु अग्रवाल, एवं हजारों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी ओम प्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता के द्वारा दी गई।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button