कोरबा

20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने कथित रूप से मां की फटकार से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव घुड़देवा इलाके में उसके नाना के पुराने क्वार्टर में मिला।

जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान आरती टंडन के रूप में हुई है जो बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के गुमिया गांव की रहने वाली थी और कोरबा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार 28 जनवरी को आरती कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान घर में रखी घुड़देवा स्थित पुराने SECL क्वार्टर की चाबी गायब मिली, जो उसके नाना अमृत टंडन का था।

शंका होने पर परिजन जब उस क्वार्टर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आरती के भाई ने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया, जहां पंखे से दुपट्टे के सहारे आरती का शव लटका मिला। बताया गया कि आरती बचपन से ही इसी क्वार्टर में रहकर पढ़ाई करती थी।नाना के SECL से रिटायर होने के बाद परिवार गांव चला गया था जिसके चलते क्वार्टर लंबे समय से बंद था।

पुलिस को सूचना मिलने पर बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर आगे की कार्रवाई की। शव को SECL अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतिका के पिता अजीत टंडन ने बताया कि घटना वाले दिन आरती की मां ने उसे घरेलू बातों को लेकर समझाया था, लेकिन किसी को इस तरह के कदम की आशंका नहीं थी। पुलिस ने मौके से युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button