कोरबा

25 सूत्रीय मांगों को लेकर KORBA जीएम ऑफिस के सामने एटक ने किया धरना प्रदर्शन

TRACK CITY एटक एसईसीएल केंद्र के निर्णय अनुसार आज महाप्रबंधक कार्यालय कोरबा के समक्ष 25 सुत्रीय विभिन्न मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें एटक कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत सभी इकाइयों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया उसके बाद कोरबा क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक श्री एस.के शिंदे को को ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर एटक के दीपेश मिश्रा ने बताया कि मांग पत्र मे यह कहा गया है कि राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 को हुबहू लागू किया जाए क्योंकि प्रबंधन इसमें पेट फंसा कर वेतन समझौता को तोड़ मरोड़ कर लागू करने के फिराक मे कार्य कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसी तरह सभी खदानों मे सुरक्षा के नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए विशेषकर भूमिगत खदानों में पुख्ता वेंटिलेशन का व्यवस्था किया जाए इसके साथ ही कोरबा क्षेत्र के प्रबंधन द्वारा बारंबार यह धमकी दिया जाता है कि चालू खदानों को बंद कर दिया जाएगा जो तर्कसंगत नहीं है ऐसी किसी भी कोशिश को संगठन पुरे ताकत से खिलाफत करेगी इसी तरह यह भी देखा जा रहा कि प्रबंधन को मजदूरों के हित के लिए जो कल्याणकारी कार्य किया जाना है उसे भी जानबूझकर रोका जा रहा है वहीं प्रबंधन का तानाशाही रवैया अपनाकर मजदूरों का बेवजह हाजिरी काटना आम बात हो गई है इस पर तुरंत रोक लगाई जाए वहीं खदानों मे स्वच्छ पानी मुहैया किया जाए तथा सभी आवासों का पूर्ण रूप से मरम्मत किया जाए इसके साथ ही बांकी और कोरबा मुख्य
चिकित्सालय में सभी दवाइयां उपलब्ध किया जाए तथा चिकित्सकों की कमी है उसे दूर किया जाए इसके साथ ही टी-शर्ट हाउस के नाम में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकि जांच किया जाए इसी तरह और और भी मांगे है आजके कार्यक्रम में कामरेड एन.के.दास, कमर बक्स, सुभाष सिंह,राजु श्रीवास्तव,राजेश पांडे, एस.के.प्रसाद,रेवत मिश्रा, ज्ञान चंद साहू, लक्ष्मी साहू, उज्जवल बनर्जी, राजेश दुबे, नंद किशोर साव, अरुण राठौड़, सुनील राठौर, जवाहर चंद्रा, लतेल, रंजन राम,सुबोध सागर, जॉय मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!