कोरबा

26 दिसंबर को मनाया गया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 98वां स्थापना दिवस

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। 26 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 98वां स्थापना दिवस कोरबा सी.आर.सी. क्लब में शाम 3:00 बजे से मनाया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव कामरेड एम एल रजक द्वारा झंडा फहराया गया सभी साथियों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया, उसके बाद सभी वरिष्ठ साथियों को मंच पर बैठा कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। मंच का संचालन जिला सचिव पवन कुमार वर्मा द्वारा किया गया, जिला सचिव ने कहा कि आज हम सब कोरबा जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्थापना दिवस पर संकल्प लेते हैं, उसके बाद कामरेड एम एल रजक ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आजादी की लड़ाई के साथ-साथ मजदूरों किसानों की लड़ाई लड़ी और आज भी मजदूर किसान शोषितों पीड़ितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है।

कामरेड दीपेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आजादी के बाद लोकसभा में विपक्ष में रही और आज शोषितों, वंचितों, मजदूरों, किसानों,आम जनता की समस्याओं को लेकर लड़ रही है, आने वाले चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोरबा की जन समस्याओं को लेकर चुनाव में उतरेगी। कामरेड कमर बॉक्स ने विस्तार से पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि सबके लिए शिक्षा, चिकित्सा एक समान होना चाहिए। कामरेड नरेंद्र मिश्रा ने पार्टी के बारे से विस्तार से बताया और कहा कि कोरबा जिले में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। हम सबको जन समस्याओं को लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। कामरेड राममूर्ति उपाध्याय ने पार्टी के संघर्ष के बारे से बताया। उसके बाद रायपुर इप्टा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें लोकगीत नृत्य किया गया उसके बाद समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन एलुमिनियम एम्पलाइज यूनियन (एटक) बालको नगर के अध्यक्ष कामरेड एस के सिंह द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 98 वा स्थापना दिवस को इप्टा के साथियों ने अपने कला एवं नृत्य से यादगार बना दिया, आज पहली बार कोरबा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो जन संगठन इप्टा और एटक ने स्थापना दिवस समारोह को यादगार बना दिया। मैं इप्टा के साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं तथा यहां उपस्थित हमारे बरिष्ठ जिन्होंने इस समारोह में अपना विशेष सहयोग दिया, सभी को धन्यवाद करता हूं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!