कोरबा, 10 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) मध्यान भोजन रसोईया महासंघ ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा । महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के गवर्मेंट प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए रसोइयों के पद पर करीब 80 हजार महिलाएं काम कर रही है । इन रसोइयों कर्मचारियों की 3 सूत्रीय मांगों में वर्तमान न्यूनतम श्रमायुक्त दर से मेहनताना देने, सभी रसोइयों को नियमितीकरण करने, किसी भी रसोईया कर्मचारी की छटनी नहीं करने की मांग शामिल है।