कोरबा

6 घंटे तक बंद रहेगा साइंस कॉलेज रोड

बिलासपुर/कोरबा 30 सितंबर (ट्रैक सिटी) पीएम मोदी के दौरे और आमसभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रोड डायवर्ट किया है। जिनके अनुसार मोपका चौक से महामाया चौक तक साइंस कॉलेज रोड को ब्लॉक किया गया है । इस दौरान सुबह 10:00 बजे से उनकी जनसभा तक रोड को ब्लॉक किया गया है । भारी वाहनों के प्रवेश पर बैन रहेगा। हालांकि दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आने जाने की व्यवस्था रहेगी फिर भी उन्होंने जाम से बचने के लिए आम लोगों को इस मार्ग का उपयोग नहीं करने की अपील की है।

पुलिस ने जारी किया रोड मैप इन रास्तों का करें इस्तेमाल

कोरबा सीपत से आने वाले वाहन- मोपका तिराहा छठ घाट पुल ,गुरु नानक चौक और आर.के नगर तिराहा से लिङ्गीयडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश कर आगे की यात्रा कर सकेंगे।

मोपका से सरकंडा की ओर जाने वाले वाहन- आर.के नगर तिराहा से अपोलो रोड चिंगराजपारा, शनिचरी ,अमरैया चौक, रामायण चौक, चांटीडीह चौक, मुक्तिधाम रोड, सीपत चौक से सरकंडा रोड में शामिल होंगे।

सरकंडा से मोपका की ओर जाने वाले वाहन-सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड या चांटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरैया चौक, शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आरके नगर तिराहा होते हुए मोपका रोड में शामिल होंगे।

रतनपुर कोनी की ओर से आने वाले वाहन- तुर्काडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु का उपयोग करके सकरी-मंगला से शहर प्रवेश और आगे की यात्रा कर सकेंगे। शहर में शुक्रवार की शाम से ही पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है।

ऐसी है वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

रायपुर रोड और मुंगेली की ओर से आने वाले- नेशनल हाइवे से सकरी बाईपास से सेंदरी, तुकार्डीह होकर शहर प्रवेश कर महामाया चौक होते हुए अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट अकादमी में अपना वाहन पार्किंग करेंगे. ( पी- 07 मुताबिक मैप अनुसार पार्किंग)

कोरबा और जीपीएम से आने वाले- कार्यक्रम में आने वाले वादन सेंटरी तर्कादीट महामाया चौक होते हुए अशोक नगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी में वाहन पार्किंग करेंगे।

जांजगीर, सारंगढ़, रायगढ़, सीपत से आने वाले वाहन महमंद, गुरुनानक चौक, मोपका तिराहा, आरके नगर तिराहा होते हुए बहतराई स्टेडियम, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिजौर स्कूल मैदान में पी-03,04,05,06 अपना वाहन पार्किंग करेंगे।

शहर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन- मीडिया के लोगों के लिए वाहन खेल परिसर (थाना सरकंडा के सामने वाले मार्ग) में अपनी गाड़ियां पार्क होंगी।

सीएमपीडीसी मैदान में वीआईपी गाड़ियों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है।

भारी वाहन एवं बिल्डिंग मटेरियल संबंधी समस्त वाहन वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से शहर में प्रतिबंधित रहेंगे।

 

सभा स्थल पर इन चीजों पर बैन

• कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे सिक्के, . – पत्थर, पेन आदि।

कोई भी धारदार वस्तु, जैसे चाकू छुरी, ब्लेड इत्यादि ।

पानी की बोतलें या पाऊच ।

किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे- लाइटर, माचिस, पटाखे ।

• लाठी, डंडा, छाता और अन्य किसी भी प्रकार के औजार और हथियार ।

बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।

मोबाइल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित |

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!