Mungeli

65 वर्षीय सुहावन साहू का सपना होगा पूरा, बच्चों का भविष्य संवारने में मददगार होगा महतारी वंदन योजना

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े। एक अच्छे वातावरण में जीवनयापन करे, शिक्षक, डाॅक्टर-इंजीनियर बने, लेकिन कई बार आर्थिक परिस्थिति सही नहीं होने के कारण यह सपना अधूरा रह जाता है। ऐसा ही सपना मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम करही की 65 वर्षीय सुहावन साहू का भी है, जो अपने पोता-पोती को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहती है और उनके भविष्य को संवारना चाहती है। लेकिन वह अपने आर्थिक परेशानी के चलते यह सपना पूरा नहीं कर पा रही है। ऐसे में वह छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग अपने पोता-पोती के बेहतर शिक्षा के लिए करेगी।

सुहावन साहू ने बताया कि उनका सपना अपने पोता-पोती को डाॅक्टर- इंजीनियर बनाने का है। उनके घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दिला पाई थी, लेकिन अब वह अपने पोता-पोती को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना चाहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी पर अमल करते हुए महतारी वंदन योजना की शुरूआत करने के लिए स्वागत किया है। गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 1000 रूपए की राशि प्रतिमाह हस्तांतरित की जाएगी। प्रथम किश्त की राशि 07 मार्च को जारी की जाएगी। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। वहीं इससे मिलने वाली राशि से रोजमर्रा की जरूरतें पूरी होंगी। साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल मिलेगा और परिवार के निर्णयों में महिलाओं की भूमिका बढ़ेगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!