Korba

700 लीटर डीजल एवं महिंद्रा पिकअप टैंकर जप्त । थाना हरदीबाजार द्वारा डीजल चोरों के विरूद्ध की गई कार्यवाही।

*नाम आरोपी*

01. रामबली सिंह ठाकुर पिता रामलखन सिंह उम्र 30 साल साकिन बघेरा पारा तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर

02. राजेंद्र वर्मा पिता राम प्रसाद वर्मा उम्र 34 साल साकिन अशोक नगर सरकंडा जिला बिलासपुर छ०ग०

कोरबा (ट्रैक सिटी)/  पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड, डीजल चोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध में दिये गये निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हरदीबाजार द्वारा दिनांक 20.02.2024 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम जोरहाट डबरी के पास एक पिकअप में अवैध तरीके से डीजल भरा हुआ है पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होते ही जोरहाट आवरी के पास में रोड में जाकर उक्त वाहन महिंद्रा पिकअप टैंकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया पिकअप के अंदर रामबली सिंह ठाकुर एवं राजेंद्र वर्मा मिले जिनसे पूछताछ किया गया उनके कब्जे से 700 लीटर डीजल बरामद किया गया आरोपीयों के खिलाफ अपराध धारा पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये लगभग 700 लीटर डीजल जप्त किया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button