कोरबा

8 सूत्रीय मांगो को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ नें लैंको गेट घेरा

30 को प्रबंधन ने चर्चा के लिए बुलाया

कोरबा/ ट्रैक सिटी न्यूज़। क्षेत्र की समस्या एवं भू-विस्थापितो को रोजगार मुहैय्या कराने, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने लैंको गेट घेरा और 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर लैंको प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। युवाओं का आक्रोश देखकर लैंको प्रबंधन ने प्रदर्शनकारियों के पास आकर लिखित आस्वाशन दिया और चर्चा के लिए 30 दिसम्बर को आमंत्रित किया, तब धरना प्रदर्शन स्थगित हुआ।
लैकों मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष राकेश पंकज ने बताया कि लैंको प्रबंधन बरगला कर क्षेत्र की जमीन में पावर प्लांट खड़ा किया और आज इन भू-विस्थापितों को आंखे दिखा रहा है। श्री पंकज ने बताया कि आज हम 8 मांगो को लेकर 4 घंटे तक प्रदर्शन किया जिसमें यूनिट 1-2, 3-4 के कई भू-विस्थापितों को नौकरी नहीं दी गई और भू-विस्थापितों को न कोई सुविधाएं दी जा रही है और नहीं सीएसआर मद से क्षेत्र में कोई विकास कार्य हो रहा है। लैंको में बाहरी व्यक्तियों को लाकर काम कराया जा रहा हैं, हमारी मांग स्थानीय को प्राथमिकता देने की है। जब कोई भू-विस्थापित जिन्हें काम मिला हुआ है, उन्हें महिना में मात्र 15-20 दिन ही काम दिया जाता है। मेडिकल के नाम से हेल्थकार्ड का कोई लाभ भू-विस्थापितों एवं प्रभावितों को नही मिल पा रहा है। भू-विस्थापित कर्मचारी की मृत्यू के बाद अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान होना चाहिए। पर्यावरण का ध्यान में रखते हुए चिमनी से निकलने वाले धुंआ और राखड़ से बचाव के लिए नियमित पानी छिड़काव, क्षेत्र में चलित एंबुलेंस की व्यवस्था की मांग शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रबंधन नें लिखित आश्वासन दिया और हमें चर्चा के लिए 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आमंत्रित किया हैं। प्रबंधन की ओर से एच.आर. प्रमुख संजय सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मनीष श्रीवास्तव एवं पी.आर.ओ. दुष्यंत तिवारी ने लिखित आश्वासन दिया। हमनें आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया और चर्चा में समस्याओं का निराकरण नही होगा तो हम वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वाले में जिला अध्यक्ष राकेश पंकज के अलावा जिला युवा इंटक अध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, कमलेश गर्ग, विवेक श्रीवास, रौशन पाण्डे, राजेश यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भारी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थें।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!