कोरबा

बालको वन परिक्षेत्र के जंगलों में विचरण करते दिखा हाथी

 

कोरबा(बाल्को)/ट्रैक सिटी न्यूज। जिले के वनों में हाथियों का विचरण इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है,कई बार हाथी और ग्रामीण आमने-सामने पड़ जाते है जिसके गंभीर परिणाम देखने को मिलते है। जिले के कोरबा वनमण्डल अन्तर्गत बालको वनपरिक्षेत्र में हाथियों को विचरण करते देखा गया है जिसके बाद से लोगो में काफ़ी दहशत फैल गई है ।

बालको रेंजर संजय लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की 1 हाथि को दोन्द्रों में विचरण करते हुवे देखा गया है जिसकी भटगांव-चुईया-धनगांव होते हुवे कोडियाघाट मछरीभंठा की ओर जाने की संभावना जताई है। इसके साथ ही बालको रेंजर संजय लकड़ा एवं बिट गार्ड चेतन ध्रुव द्वारा लगातार क्षेत्रवासियों को सावधान एवं सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button