कोरबा

एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

ए.के अग्रवाल महाप्रबंधक,सी.डब्ल्यू. एस. कोरबा रहे मुख्य अतिथि

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़ । एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के अंतर्गत संचालित कल्याण विभाग द्वारा एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 आयोजन का दायित्व सेंट्रल वर्कशॉप ,सेंट्रल स्टोर कोरबा को दिया गया है। उसी तारतम्य में सेंट्रल वर्कशॉप, सेंट्रल स्टोर कोरबा द्वारा दिनांक 13 नवंबर से 15 नवंबर तक एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

ए.के अग्रवाल महाप्रबंधक सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के मुख्य आतिथ्य में उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 नवंबर को एसईसीएल सेंट्रल स्टेडियम कोरबा के प्रांगण में हुआ।प्रथम मैच का शुभारंभ सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा एवं हसदेव क्षेत्र के मध्य खेला गया । कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पावन पल,यह उमंग, उत्साह, उल्लास एवं उत्सव का पल यह नई जोश ,नई उर्जा, नया इतिहास नया रिकॉर्ड बनाने का पल में सर्वप्रथम विभिन्न क्षेत्रों से पधारे प्रतिभागियों एवं सहयोगियों व निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों समस्त जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, कर्मचारियों- अधिकारियों के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य नागरिकों मातृशक्ति एवं सभी बच्चों का अंतर मन की गहराई से स्वागत करते हुए हर्षित हूँ। स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को जरूरी बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों को कार्य के साथ-साथ खेल के लिए भी अधिकारी प्रेरित करें पर यह ध्यान रहे कि उनमें यह भाव अनिवार्य रूप से जागृत किया जाए, कार्य के समय सिर्फ कार्य तथा खेल के समय खेल पर ही फोकस रहे।। इस अवसर पर बी कुमार महाप्रबंधक (उत्ख.) कार्य प्रबंधक, सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा, रफीउल्ला खान महाप्रबंधक(सा.प्र.) सेंट्रल स्टोर कोरबा,श्रीमती वीरू सिंह क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सेंट्रल वर्कशॉप सेंट्रल स्टोर कोरबा ,बलराम टंडन प्रबंधक(का.) एम.के. जैन स्पोर्ट्स ऑफिसर सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा के समस्त विभाग अध्यक्ष व प्रभारियों के साथ-साथ सभी सम्मानित जे.सी.सी के सदस्यगण एससी/एसटी/ओबीसी, सिस्टा काउंसिल के सदस्य, स्पोर्ट समिति के सदस्यग अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button