बिलासपुर

ट्रेन से सोने का जेवर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जा से सोने के जेवर कीमती करीबन चार लाख रूपये जप्त

 

बिलासपुर,08 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक. संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रहे् सोने एवम चांदी के जेवरात की चोरी की लगातार शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सतत् निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में अ. पु. अ. (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा एवं न.पु.अ., चकरभाठा, गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सतत निगाह रखी गई थी कि दिनांक- 07/3/2023 को जरिये मोबाइल फोन मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मानिकचौरी मेन रोड में एक व्यक्ति अपने पास में संदिग्ध रुप से सोने का जेवर रखा बेचने के फिराक में खड़ा है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के ग्राम मनिकचौरी पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी जयकिशन देवार पिता संजय देवार उम्र 36 साल निवासी बलौदाबाजार भैसा पसरा थाना व जिला बलौदा बाजार छ. ग. के कब्जे से पर्स के अंदर सोने के चटकन, मंगलसूत्र,झुमकी,सिक्का को समक्ष गवाहन जप्त कर चोरी के संदेह पर पूछताछ करने से आरोपी द्वारा चोरी का सामान होना स्वीकार किया जिस पर इस्त. क. 01/23 धारा 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button