कोरबा

ऐतिहासिक शोभायात्रा में शामिल हुए शहरवासी

 

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। पिछले एक माह से हिंदू नव वर्ष के शोभायात्रा निकालने की तैयारियां का नजारा कल शहर के सड़कों में देखा गया। हिंदू नव वर्ष के आगमन के अवसर पर बुधवार को कोरबा में देर शाम शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा को देखने हजारों की संख्या में लोग शहर की सड़कों में उमड़ पड़े। गाजे-बाजे, डीजे, विभिन्न राज्यों से आए झांकियां लोगों के उत्साह को दोगुना कर रही थी।

हिंदू क्रांति सेना और सर्व हिंदू समाज के द्वारा लंबे समय से हिंदू नव वर्ष के शोभा यात्रा की तैयारियां की जा रही थी। शहर के एक ओर सीतामढ़ी से टीपी नगर तक हिंदू क्रांति सेना द्वारा तथा कोसा बाड़ी से इंदिरा विहार टैगोर उद्यान तक सर्व हिंदू समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में देश के प्रसिद्ध स्थलों की झांकियों के साथ छत्तीसगढ़ के राउत नाचा, बस्तर नाचा ,कठपुतली शो, बंगाल का ढाक बाजा, उड़ीसा का घंटा बाजा सहित ऊंट -घोड़े भी नजर आए । दोनों ही संगठनों के द्वारा शोभायात्रा के दौरान व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थी।

शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही। शहर में ऐसा जनसैलाब पहली बार देखने को मिला। शोभा यात्रा को लेकर कोरबा शहर वासियों सहित उपनगरीय क्षेत्र के लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था ,उप नगरों से भी लोगों का शहर में आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। विभिन्न प्रदेशों से आई झांकियों ने लोगों में रोमांच के साथ श्रद्धा का भाव भर दिया। बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं के जय श्रीराम के जयघोष से शहर गूंज रहा था बच्चों और युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था।

पूरे शहर में रैली निकलने के मार्ग पर अनेक समाजों के द्वारा पुष्प वर्षा कर रैली में शामिल भक्तों का स्वागत सत्कार किया गया। खासकर प्रमुख चौक चौराहों पर महिलाएं आरती की थाल लेकर मौजूद रहे .इसी तरह लोगों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी जहां पर लोगों की भीड़ दिखी।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button