सुकमा

विकास और ग्रामीणों की जागरूकता से बौखलाए नक्सलियों ने आदिवासी युवकों की हत्या किया,नक्सली ने फिर साबित किया वो आदिवासियों के दुश्मन हैं:फ़ारूख अली

सुकमा,ट्रैक सिटी। दिनांक 28/6/23 को नक्सलियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से अपहरण किए ग्रामीणों में से दो निर्दोष ग्रामीणों 1 कवासी सुक्का पिता जोगा (शिक्षादूत) 2. माड़वी गंगा पिता मूका (उप सरपंच ताड़मेटला पंचायत) की हत्या कर दिया ।जिसकी निंदा करते हुए समाज सेवी एवं नक्सल विरोधी फ़ारूख अली ने कहा दो निर्दोष ग्रामीणों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा जो कि नक्सलियों की विकास विरोधी चरित्र को दर्शाता है। फ़ारूख ने कहा सुक्का पंचायत के बच्चो को शिक्षित कर रहा था साथ ही पढ़ा लिखा होने के कारण पंचायत के जनता को शासन की योजनाओं के बारे में बताकर जागरूक करने का काम करता था । बच्चे/जनता जागरूक होने से नक्सलियों का जनाधार क्षेत्र में कमजोर हो रहा था इसी प्रकार उपसरपंच भी अपने दायित्व को निभाते हुए शासन की योजनाओं का लाभ पंचायत में जन जन तक पहुंचाता था जो नक्सलियों को नागवार गुजरा और दोनो की हत्या कर दिए ।
फ़ारूख अली ने आगे कहा के नक्सली अब समझ चुके हैं ग्रामीण विकास चाहते हैं अब उनसे नही डरेंगे और नक्सलियों को अब नही झेलना चाहते यही वजह है नक्सली ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं।

आरोप: फ़ारूख अली ने नक्सलियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा नक्सली बाहरी ताक़तों के हाथों बिक चुके हैं और साज़िश के तहत आदिवासियों की हत्याएँ कर रहे हैं।
फ़ारूख अली ने सभी आदिवासी संगठनों से अपील करते हुए कहा नक्सलियों का विरोध करें और आदिवासी समुदाय की रक्षा करें।
क्षेत्र मे विकास से नक्सलियों का अंत शीघ्र होगा।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button