कोरबा

उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री पाठक 21 सितंबर को रहेंगे कोरबा के भ्रमण पर

कोरबा 20 सितंबर (ट्रैक सिटी) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 21 सितंबर 2023 को कोरबा के एकदिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। जिला सत्कार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पाठक 21 सितंबर को प्रातः 10ः45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसपीएल एरोड्रम (प्राइवेट) पहुंचेंगे। 12ः45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कोरबा हेतु प्रस्थान कर तथा 01ः30 बजे विधानसभा कटघोरा अंतर्गत मीना बाजार मैदान पहुंचेंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री पाठक 01ः35 बजे मीना बाजार मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर शाम 04ः30 बजे रथ द्वारा छुरी में आयोजित स्वागत सभा में सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार के 04ः45 बजे कोरबा विधानसभा के दर्री मंे स्वागत सभा में शामिल होंगे तत्पश्चात् 5ः30 बजे कोरबा के घण्टाघर में आयोजित आमसभा में सम्मिलित होंगे। 07 बजे कोरबा से रायगढ़ हेतु प्रस्थान करेंगे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button