कोरबा

श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का मनाया गया स्थापना दिवस

कोरबा, 24 सितंबर (ट्रैक सिटी) श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तहत 24 सितम्बर को स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र में पूजन-अर्चना कर माल्यार्पण किया गया स्वयसेविकाओं ने लक्ष्य गीत गाकर स्वच्छता सप्ताह अभियान में महाविद्यालय को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली। स्वयसेविकाओं ने लाईवेरी, खेल मैदान को स्वच्छ करते हुए अपना योगदान दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत नारे लगाते हुए स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर श्री अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा, अग्रवाल महिला मंडल कि अध्यक्ष श्रीमती आभा अग्रवाल, श्रीमती पिंकी सिंघल, श्रीमती सिद्वी मोदी, श्रीमती सुमन गोयल, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यपक एस.के. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गौरी वानखेडे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत होने वाले सेवा कार्य को अपने जीवन में अपना चाहिए जिससे जीवन में कार्य का महत्व बढ जाता है व उनके द्वारा स्वच्छा की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल कि अध्यक्ष श्रीमती आभा अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्राओं को अनुशासन का पालन करने व अपने व्यक्ति को निखारने के लिए विभिन्न सेवा शिविर में अपने उपस्थित दर्ज करनी चाहिए जिससे जीवन में सेवा-भाव का विकास हो सके। इसके साथ ही महिला मंडल टीम ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन अम्बाला (हरियाण) में आयोजित किया गया जिसमें अपनी सहभागिता कु. चन्द्र मुखी पाण्डेय बी.ए. तृतीय वर्ष ने निभाई थी जिसके लिये आज स्थापना दिवस के अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह दिया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्राएं वैभव, मनीषा, रश्मी, मानसी, आरती, ज्योति, गरिमा सहित अन्य छात्राएं उपस्थित थी। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय से शिक्षक/शिक्षिकाए भी उपस्थित थी।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button