मुंगेली

उपार्जन केन्द्रों की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी

9406275534 एवं 9406275535 पर कर सकते हैं सम्पर्क

 

मुंगेली, 09 दिसंबर (ट्रैक सिटी) जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया है। इस हेतु किसान काॅल सेंटर के हेल्पलाईन नम्बर 9406275534 एवं 9406275535 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
बता दें कि कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा संचालित काॅल सेंटर के माध्यम से प्राप्त आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। अब काॅल सेंटर के इस नम्बर पर किसान धान उपार्जन केन्द्रों में होने वाली समस्या की भी जानकारी दे सकते हैं।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button