मुंगेली

अस्थि बाधित दिव्यांगों के कृत्रिम अंग परीक्षण एवं माप शिविर 10 जनवरी को खुड़िया में

शिविर में दिव्यांगजनों को प्रदान किया जाएगा कृत्रिम अंग

 

मुंगेली (ट्रैक सिटी) जिले के अस्थि बाधित दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु परीक्षण एवं माप के लिए शिविर का आयोजन खुड़िया में 10 जनवरी को किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि 10 जनवरी को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन में शिविर का आयोजन होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन कर खुड़िया में आयोजित पीएम जनमन कार्यक्रम में उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि शिविर में हाथ एवं पैर से अस्थि बाधित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग नकली हाथ एवं पैर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ 02 फोटो तथा आधार कार्ड लाना होगा।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button