जिला न्यायाधीश श्री अजगल्ले ने नवीन मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रोत्साहित
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी – कलेक्टर
मुंगेली (ट्रैक सिटी) 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रकुमार अजगल्ले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नवीन मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने कहा कि चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं की पहचान कर उन्हें उम्र, लिंग, जातियता या सामुदायिकता से ऊपर उठकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी लोगों ने टीम भावना से पूरे उत्साह के साथ कार्य किया तथा मतदाताओं ने भी जागरूकता का परिचय देते हुए चुनाव में बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई। उन्होंने नव मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में जागरूक होकर मतदान करने प्रोत्साहित किया।
अधिकारी-कर्मचारी एवं नवीन मतदाताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन व मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारियों, बीएलओ, स्वीपकोर कमेटी के सदस्यों, मास्टर ट्रेनर्स सहित निर्वाचन में संलग्न अमलों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए नव मतदाताओं मतदान के लिए जागरूक करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, स्वीप के पदाधिकारीगण एवं सदस्य, महाविद्यालय के छात्रा-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया।

