मुंगेली (ट्रैक सिटी) विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमामय आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जाएगा। जहां बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का स्टेडियम में आगमन होगा। प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण, 09.02 बजे राष्ट्रगान, 09.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 09.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन, 09.35 बजे हर्ष फायर, 10.10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.40 बजे झांकी प्रदर्शन और 11.10 बजे प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।

